सपा नेत्री शालिनी यादव मनराजपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार का बांटा दर्द
चंदौली। सपा नेत्री व गोवर्धन पूजा समिति वाराणसी की अध्यक्ष शालिनी यादव गुरुवार को अपने पति अरुण यादव के साथ मनराजपुर गांव स्थित कन्हैया यादव के आवास पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार का दर्द बांटा। साथ ही मृतका की बहन व उसके पिता कन्हैया यादव से बातचीत कर घटित घटना के तथ्यों से रूबरू हुईं। परिवार से मुलाकात व बातचीत कर बाहर आयीं शालिनी यादव ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल भी उठाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख और दुर्भाग्य की बात है कि जिस देश में नारी को आदि शक्ति का स्वरूप माना गया है वहां आज महिलाओं व युवतियों के साथ अत्याचार हो रहा है। मनराजपुर में सैयदराजा पुलिस ने दबिश के दौरान कानूनों का खुला उल्लंघन किया और इसी दरम्यान कन्हैया यादव की पुत्री की जान चली गयी। कहा कि मनराजपुर में जिस तरह से गुड़िया की हत्या सैयदराजा थाना प्रभारी व 40 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुई वह पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है। मौत के बाद पुलिस मौके से भाग निकली और नई-नई कहानियां गढ़ व रच रही है ताकि अपने गिरेबान को दागदार होने से बचाया जा सके। हाल के दिनों में यूपी ने महिला अपराध के मामले में नए कीर्तिमान गढ़े हैं। जो यूपी के सत्ता-शासन के लिए काला कालखंड है। कहा कि चंदौली पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी है। ऐसे में प्रकरण की त्वरित व निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या न्यायिक अफसरों की निगरानी में कराया जाना मनराजपुर के एक-एक ग्रामीण की मांग है, जिसका आज हम सभी समर्थन करते हैं। साथ ही मृतका की मां और घायल बहन को 50-50 लाख की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी की। कहा कि मनराजपुर की बेटी के साथ जो कुछ हुआ उसकी पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए यह जरूरी है कि इस घटना लिप्त एक-एक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को कठोर दंड दिया जाए। भरोसा दिया कि आज पूरा का पूरा समाजवादी कुनबा कन्हैया यादव के परिवार के न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और अंतिम दम तक संघर्ष कायम रहेगा। उन्होंने मांग किया कि शीघ्र ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दण्डित करना न्याय के हक के लिए आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में डा.अंकित यादव, अरुण यादव, बलिराम यादव, राजकुमार यादव, सूर्यभान यादव, विनोद यादव एवं सत्यदेव गुप्ता शामिल थे