चंदौली। बबुरी थाना अंतर्गत क्षेत्र के हसनपुर कम्हरिया दिहुलिया गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवती की लाश घर में फांसी पर लटकी हुई मिली है। पूरे गांव में सनसनी मच गयी। और लोगो की बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सूचना पर पहुची बबुरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि बबुरी क्षेत्र के दिहुलिया निवासी शारदा जो पेसे से किसान है। हर दिन की तरह अपने खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी 20 वर्षीय पुत्री सरिता घर में अकेली थी। तभी अज्ञात कारण से उसने अपनी घर मे ही फाँसी लगाकर जान दे दी। आस पास के लोगो ने जब फांसी के फंदे पर युवती का लटकता शव देखा तो तत्काल पड़ोसियों ने खेतों में काम कर रहे शारदा को इस बात की जानकारी दी। शारदा ने मौके पर पहुंचकर जब अपनी बेटी को फांसी पर लटका हुआ देख बसूद हो कर जमीन पर गिर गए। लोगो की पर मौके पर पहुंची पुलिस को दी पुलिस ने आस पास के लोगो की सहायता से युवती को फंदे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी।और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।