चन्दौली। मां जिंदगी का विश्वास होती है, मां जीवन का संबल होती है, मां जीवन का सराहा होती है, मां जीवन की आस होती है, मां जीवन का सार होती है। दुनिया में ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें मां का प्यार नहीं मिल पाता है। और कुछ ऐसे लोग है जो माँ की कदर नही कर पाते ऐसी ही एक हृदयविदारक घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक अटकहवा में देखने को मिला जब एक बेटा मामूली विवाद को लेकर अपनी माँ को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया। और मौके से फरार हो गया।
बताते है कि रविवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक् अटकहवा निवासी सीता राम की अपनी माँ से पारिवारिक विवाद में तू-तू मैं-मैं हो गया।बस इतनी सी बात पर सीता राम ने अपनी माँ मालती देवी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घटना को लेकर पूरे घर मे भगदड़ मच गया। और वही चंद मिनटों में मालती देवी धु-धु कर जलने लगी। माँ का बीच बचाव करने आया उसका छोटा बेटा बिट्टू व 2 वर्षीय भतीजा अमन भी आग की चपेट में आ गए। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुचे आस पास के लोगो ने खुद को बचाते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन घटना में तब तक मालती देवी बुरी तरह झुलस चुकी थी। आनन फानन में लोगो ने तीनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों मालती देवी की हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद मालती देवी का बेटा सीता राम फरार चल रहा है। वही लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी के खोज बिन में जुट गई है। घटना को लेकर आस पास के क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।