चंदौली। मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन शव को सुरक्षित रखने के लिए खुद बर्फ की सिल्ली लेकर पहुंचे जिससे पोस्टमार्टम और उसके बाद होने वाले अंतिम संस्कार तक बॉडी को खराब होने से बचाया जा सके। जो ये साबित करता है कि जिले में किस कदर स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है।
बताते हैं कि सोनभद्र निवासी जय सिंह 45 वर्ष सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे अलीनगर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान जय सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. शव के साथ पहुंचे लोगों को पोस्टमार्टम कर्मियों ने बताया की डीफ्रीजर खराब है। जिसके बाद परिजन शव को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ का सिल्ली खरीदकर ले आए। ताकि शव को सुरक्षित रखा गया। बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस बाबत मृतक जय सिंह के दोस्त बबलू मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस का डिफ्रीजर खराब हो गया है। जिसके चलते शव के काफी दुर्गंध आ रही है। बिना मुंह बांधे यहां खड़ा होना भी मुश्किल है। वहीं पोस्टमार्टम कराने पहुंचें मृतक के परिजन धर्मवीर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसे पोस्टमार्टम लाया गया. डीफ्रिजर खराब होने के कारण शव से दुर्गंध न आए इसलिए बर्फ की सिल्ली खरीदकर लाए है। इस बाबत सीएमओ युगल किशोर राय ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस का डिफ्रीजर खराब होने का मामला संज्ञान में है। पहले भी खराब हो चुका था।जिसकी मरम्मत कराकर चालू करवाया गया था। दोबारा बिगड़ने पर भी मैकेनिक भेजा गया। तमाम प्रयासों के बाद भी सही नहीं हो सका शासन को पत्र लिखकर डिमांड भेजी गई है। तत्काल वहां दो एसी लगाए जाने के निर्देश दिए गए है।