चंदौली। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले बुधवार को निशा यादव हत्या कांड में दोषियों के गिरफ्तार की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने बिछियां धरना स्थल से जुलूस निकाल कर नगर में भ्रमण किया।और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं पुनः बिछिया धरना स्थल पहुच नायब तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेटियो पर हो रहे अत्याचार से पूरे देश का माहौल खराब हो रहा है।घरो में बेटिया सुरक्षित नही है। आय दिन देश के बेटियो के साथ बालात्कार हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। और हत्यारे सडको पर घूम रहे है। वही सरकार हत्यारों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। कहां की बढ़ती महंगाई ने गरीब गरीबों का कमर तोड़ कर रख दिया है। गरीब और मजदूर खाने को मजबूर हो रहे हैं। और सरकार उनके घरों और दुकानों पर पर बुलडोजर चला कर तोड़ रही है। वक्ताओं ने मांग किया। कि केंद्र की सरकार तत्काल देश में ओबीसी जनगणना कराएं। और क्षेत्रों में एससी एसटी आरक्षण लागू हो व एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिया जाए ।कहां की विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा 18 अप्रैल को रैली व धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम करेगी। इस दौरान अजय कुमार, शंभू, नंदलाल, जितेंद्र राही, भैरवनाथ, राजेंद्र यादव, राम कुमार बिंद, लाल बहादुर, कमलेश यादव, बाबूलाल, आदि उपस्थित रहे।