34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

चंदौली-विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगाए आरोप

- Advertisement -


कमालपुर। क़स्बा स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर सोमवार को बभनियांव गांव में रहने वाले दलित बस्ती के ग्रामीण विद्युत आपूर्ति बन्द होने से नाराज कमालपुर विद्युत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया की हमे कभी भी विद्युत बिल की जानकारी नहीं दी गई। और अचानक विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। इससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। कहा कि जब तक आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं की जाती तब तक यहा धरना दिया जाएगा। ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर अपर अभियंता लालचंद व अन्य कर्मचारी इधर उधर सरकने लगे। सूचना पा कर मौके पर पंहुचे कमालपुर चौकी पुलिस शशिकांत यादव व शादाब राइन ने किसी तरफ ग्रामीणों को समझा बूझा शांत कराया। वही पूर्व प्रधान अरबिंद सिंह पप्पू से जेई व एसडीओ से टेलीफोनिक वार्ता कर विद्युत आपूर्ति को चालू कराया। एसडीओ ने समस्याओ के समाधान के लिए मंगलवार को कमालपुर उपकेन्द्र पर वार्ता का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। अवर अभियंता ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत 2017,18 में कनेक्शन दे दिया गया। जिसका बिल लाख, डेढ़ लाख तक पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन, चार साल पहले आधार कार्ड लिया गया था। न तो हमें कोई रसीद ही दी गई थी न ही मीटर व कनेक्शन जोड़ा गया । ऐसे में हम सब हजारों, लाखों का बिल कहां से जमा कर पाएंगे। इस दौरान राजेश कुमार, रितेश कुमार,मुन्ना,अरविंद, छोटे लाल,गुड्डू,प्रेम, डब्बर, बिद्दी, बहेतरा देवी,ममता मंगली,सुधिया ,सुनीता, रामदेई, गुडिया देवी,ममता, चन्दा,सुनीता, सुखिया देवी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights