चंदौली।शहाबगंज।थाना क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गया। सुबह टहलने के लिए ग्रामीणों ने देखा तो सोर मचाने लगे ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बाबते है कि करनौल गांव निवासी रामभजन चौहान की पत्नी गीता देबी 45 वर्ष शाम को अपने खेत पर घास काटने गयी थी।रात में घर वापस नहीं आने पर गीता की दो बेटी गुरुवार की सुबह खोजने खेत पर गयी।जहां गीता मृत हालत में खेत में मिली।जैसे ही महिला का शव मिलने की सुचना ग्रामीणों को मिली भारी संख्या में लोग जुट गये।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को जिलाचिकित्सालय भेज दिया।परिजनों के द्वारा तहरीर पुलिस को दिया गया। एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि परिजन के तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी।