Young Writer, चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के डवक चौकी अन्तर्गत डाक बंगले के पास रविवार को तेज रफ्तार टैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार गर्भवती महिला व बच्ची की मौत हो गयी । घटना के बाद मौके पर पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मुकर पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि रविवार की शाम क्षेत्र के नौगरहा गाव निवासी महंत गुप्ता 28 वर्ष अपनी गर्भवती पत्नि रानी देवी 25 वर्ष तथा परी 3 वर्ष को लेकर स्कूटी से बबुरी स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आ रहा था । वह अभी बबुरी नहर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार टैक्टर ने मोपेड को जोरदार टक्कर मारते हुए नहर में पलट गई । टक्कर लगते ही मोपेड चला रहा महंत सड़क के किनारे छिटक कर गिर पड़ा, वहीं उसकी पत्नी रानी तथा बेटी परी टैक्टर के चपेट में आ गयी । जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । घटना होते देखते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठ हो गयी । आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनो को पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने रानी और परी को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी होने पर बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुच गये तथा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए डवक पुलिस चौकी को भेज दिया घटना के बारे में जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया । वे रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये ।
घर मे किलकारी से पहले पसरा मातम
सड़क दुर्घटना में मृत रानी देवी का पति महंत गुप्ता गर्भवती पत्नी के महीने पूरे होने पर शनिवार की रात में ही दिल्ली से घर लौटा था । प्रशव का समय पूरा होने पर वह पत्नी अपनी बच्ची के साथ बबुरी स्थित एक अस्पताल में प्रसव कराने के लिए ला रहा था ।परिवार में नए बच्चे के आगमन को लेकर खुशियों का माहौल था । प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती रानी को पति महंत के साथ अस्पताल भेजकर घर की महिलाएं खुद भी आने की तैयारी कर ही रही थी की उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिल गई । जिस घर में कुछ ही क्षण बाद एक नवजात की किलकारी गुजने वाली थी उसी घर में मातम फैल गया । घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है ।