चंदौली – मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के परमार कटरा के समीप अचानक ड्राई क्लीनिंग सेंटर में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. दुकान में रखे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास में जुटी थी.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के परमार कटरा के सामने ड्राई क्लीनिंग सेंटर से राहगीरों ने धुआं निकलता देखा. इस बीच ड्राई क्लिनिंग सेंटर में रखा ऑक्सीजन गैस के दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. जिसके बाद आग ने बिकराल रूप पकड़ लिया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका था.
वहीं घटना के संबंध में मुग़लसराय कोतवाल ने बताया कि घटना के बाद से आग पर काबू कर लिया गया है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस सम्बंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.