Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला सहित दो अन्य गांव में बुधवार की रात चोरों ने तीन घरों का ताला चटका दिया और नगदी सहित लाखो के जेवरात ले कर फरार हो गए। इससे ग्रामीणों में दहसत के साथ हड़कंप मच गया है। चोरी की लिखित तहरीर भुक्तभोगी ने सदर कोतवाली में दे दिया है।
बताते हैं कि बसिला गांव निवासी कलीम के घर चोरो ने पहुच कर दरवाजे की कुँन्दी आगे से बाद कर दिया। अभी आहट से उनके भाई नईम की नींद खुल गयी और वो जोर जोर से चिल्लाने लगे आवाज सुनकर चोर मौके से फरार हो गए। तभी शातिर चोर बगल के गांव चैनपुरवा पहुच गए।और अभिमन्यु यादव के घर मे घुस कर 60 हज़ार नगदी के साथ बक्से में रखा हार सिकड़ी कंगन नथुनी कमर बंद बर्तन सहित 5 लाख के जेवरात ले कर फरार हो गए। इस दौरान अभिमन्यु ने बताया कि मेरे पिता के देहांत हो गया है जिसका दसवां का कार्यक्रम कर के सब लोग सो गए।देर रात चोरों ने घर मे घुसकर 60 हज़ार नगद और मेरे बुआ पत्नी का पांच के जेवरात बर्तन बाहर रखा दो बोरी चावल ले कर फरार हो गए। दो दिन बाद पिता की तेरहवीं है इससे परिवार के सामने पैसे का संकट पैदा हो गया है। चोरी की तहरीर कोतवाली में दे दिया गया है। वही चोरो ने दिग्घी गांव में पहुच कर चोरो ने अब्दुल वहाब के घर रखे बक्से को भी उठा ले गए।