चंदौली। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव बुधवार को चंदौली हास्पिटल व एमडी नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कालेज पहुंची। इस दौरान अस्पताल में उनके प्रथम आगमन पर प्रबंधक डा.बीके वर्मा ने माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।



इसके साथ ही डा. बीके वर्मा ने कालेज व हास्पीटल में उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के दबे-कुचली महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करना प्राथमिकता में होगा। ऐसी महिलाएं अपनी परेशानी व समस्याओं को मुझ तक पहुंचाने का काम करें। उसके निराकरण का हरसंभव प्रयास होगा। कहा कि सरकार महिला उत्पीड़न व अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में कार्य कर रही है। साथ ही महिलाओं को शिक्षित व स्वावलंबी बनाने के लिए भी सरकार की ओर से पहल किया जा रहा है। इस अवसर पर आरपी कुशवाहा, सैयद सरफराज, लक्ष्मी नारायण सिंह मुन्ना, सुमन सिंह, ओमप्रकाश मौर्या, आकांक्षा, कुंजू, खुशबू, नईम खान, धर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।