6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

जनपद के विकास को गति देने के लिए 5.92 करोड़ स्वीकृत

- Advertisement -

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने किया वर्चुअल बैठक

Young Writer, चंदौली। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने आकांक्षात्मक जनपदों के प्रशासनिक अफसरों के साथ मंगलवार को वर्चुअल बैठक की। इस दौरान जनपद के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, बेसिक एव माध्यमिक शिक्षा विभागों के लिए कुल 5.92 करोड़ धनराशि के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में मरम्मत एवं टाइलिंग तथा स्मार्ट क्लॉस की स्थापना का कार्य के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के 22 राजकीय विद्यालयों में विद्युतीकरण तथा 26 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट रूम स्थापना का कार्य हेतु कुल 260.18 लाख धनराशि की स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा पशुपालन विभाग में जनपद के आठ विकास खंडों में पांच केवी एवं विकास खंड चंदौली में 15 केवी जेनरेटर क्रय करने की स्वीकृति दी गयी है। प्रत्येक विकास खंड के लिए 12-12 कुल 108 कैटल क्रश की स्थापना हेतु 32.61 लाख धनराशि के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 61 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के नवीनीकरण, जिला चिकित्सालय चकिया में विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारे में 150 जेनसेट हेतु कुल 299.80 लाख धनराशि के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। स्थानीय स्तर पर जनपद के एनआईसी कक्ष में वर्चुअल बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी एनआरएलएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या, जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरबी शरन, जिला पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights