नौगढ। थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालो का काटे गए तार को न जोड़े जाने पर मनबढ़ों ने विद्युत संविदा कर्मी रामप्रकाश निवासी उदितपुर सुर्रा गांव स्थित घर पर शुक्रवार की रात पहुंच कर मारपीट व गाली-गलौज किया। बीच बचाव करने के लिए आए संविदा कर्मी के मां बाप को भी मनबढो ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
जिसकी जानकारी पाकर विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेश यादव के नेतृत्व में संविदा कर्मियों ने नौगढ थाने में पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाया।
बताते हैं कि चमेरबांध गांव निवासी जोखू व लालसाहब काफी दिनों से अवैध रूप से बिजली के खंभे से तार खींच कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। दो दिनों पूर्व गांव में बिजली विभाग की टीम पहुंच कर डिस्कनेक्शन व अवैध तार को काटी थी। काटे गए बिजली के तार को जोड़ने के लिए जोखू व लालसाहब समीपवर्ती गांव उदितपुर सुर्रा के निवासी रामप्रकाश पर काफी दबाव बना रहे थे। तार नहीं जोड़े जाने से क्षुब्ध जोखू व लालसाहब ने शुक्रवार को देर रात रामप्रकाश के घर पहुंच कर भद्दी भद्दी गालियां देकर मारा पीटा। थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपों की जांच कराकर के दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।