चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के मुरेराडीह गांव के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर हो गयी। घटना में तीन युवक के साथ दो युवती घायल हो गयी। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी डवंक पुलिस चौकी को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार मुरेराडीह गाव निवासी साहिल अपने पडोस की लड़की काजल तथा अंतिमा को लेकर पीआरडी भर्ती परीक्षा दिलाने जमालपुर गया हुआ था। देर शाम वह मुरेराडीह के लिए लौट रहा था। कि सामने से आ रहे एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई । घटना में बाइक पर सवार हताय गांव निवासी भानु मिश्रा तथा गोलू मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर में दूसरे बाइक पर सवार साहिल व काजल को भी आंशिक चोटे आईं। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना डॉग पुलिस चौकी को दी जिस पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिए।