चंदौली। शासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को कृषि विभाग की तरफ से नियामताबाद व चहनियां ब्लॉक में मिलेट्स मिनीकिट बीज नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही किसानों को मिलेट्स के बीज की बुवाई तथा उससे होने वाले महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विकासखंड नियामताबाद के राजकीय कृषि बीज भंड़ार पर कार्यक्रम आयोजित कर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव की अध्यक्षता में दर्जनों कृषकों को नि:शुल्क बीज ( रागी, कोदो,ज्वार और अरहर) का पैकेट का वितरण कराया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा वितरण किए गए। मिलेट्स के बीज की बुवाई तथा मिलेट्स से होने वाले महत्व के बारे में भी किसानों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक भीमसेन, खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राणा सिंह व कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं कृषक भोला बिंद, राजू बिंद, अमन, विठ्ठल दास, मनोज कुमार, बलदेव, नंदलाल गुप्ता, अभय दुबे, संतोष मिश्रा,कृष्ण मुरारी, संतोष नारायण सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।