चंदौली। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार को गृह जनपद से आजमगढ़ जाते समय मुबारकपुर में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व में पटवा समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संगठन के लोगो के मान सम्मान के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोशा दिया। उन्होंने आगामी दिनों 21 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाली पटवा समाज की राष्ट्रीय सेमिनार पर चर्चा किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भगवान दक्ष प्रजापति के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आजमगढ़ जा रहे थे। इसके पूर्व अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काफिला के साथ मुबारकपुर में मालाफूल और अंगवस्त्र के साथ जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि पटवा समाज सनातनी धर्म और परंपरा से जुड़कर समाज को जागरूक करने का काम किया। देश और प्रदेश की सरकार पटवा समाज के मान सम्मान के लिये सदैव तत्पर रहेगा। वही राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि मोदी योगी की डबल ईंजन की सरकार में पटवा देववंशी समाज का हित सुरक्षित है। यूपी से लेकर बिहार तक पटवा समाज अपने हक और अधिकार को लेकर एकजुट है। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल पटवा,हिमांशु पटवा, मंगलचंद पटवा,मनीष पटवा,ज्ञानेश्वर पटवा,राजकुमार पटवा,विरेन्द्र पटवा सहित अन्य पटवा समाज के सैकड़ों लोग व व्यापारी नेता मौजूद रहे।