Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी चंदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी व अध्यक्ष निखिल टीकाराम फुडें उपाध्यक्ष व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. युगल किशोर राय, सभापति अजय कुमार सिंह, उपसभापति महेंद्र प्रताप सिंह, सचिव डा. एसके यादव, कोषाध्यक्ष डा. आरके शर्मा एवं रेडक्रास सोसायटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।

सभापति अजय कुमार सिंह ने कहा कि नए सत्र में नए तरीके सामाजिक कार्य किया जाना है। 25 जनवरी को रेड क्रास सोसाइटी की ओर से चंदौली ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्य रक्तदान कर लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे, ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, डा.स्वामी नाथ यादव, डा.मृत्युंजय प्रसाद, हैदर अली खान, विनोद गुप्ता, डा.संजय त्रिपाठी, डा.सतीश चौहान, डा.डीएल चौहान, डा.दीपू सोनी, डा.सुधीर यादव व सहयोगी अजीत कुमार सोनी आदि रेडक्रास सोसायटी चंदौली के सदस्यगण उपस्थित रहे।

