शहाबगंज। शुक्रवार को हुई भारी बारिश से मुसाखाड़ बांध लबालब भर गया है। जलस्तर बढ़ने पर विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांध के आठ गेट खोल दिए हैं। वहीं लतीफशाह बांध से भी लगभग आठ से दस फीट पानी गिर रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त गांवों को अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण कर्मनाशा नदी उफान पर आ गई है। नदी का पानी शहाबगंज स्थित पुराने पुल के ऊपर से बहने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। नदी किनारे स्थित दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
वहीं नए पुल से कस्बा व आसपास के गांवों के लोग बाढ़ का नजारा देखने के लिए उमड़ पड़े। पुल पर खड़े होकर लोग मोबाइल से नदी के तेज बहाव को कैद करते नजर आए।
भीड़ की सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र मय हमराही दल के साथ मौके पर पहुंचे और पुल पर जुटी भीड़ को हटाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की ओर न जाएं। कहा कि लोगों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उधर, प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र में व जलस्तर की निगरानी में जुटी हैं और राहत व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक संगम लाल दुबे, रामचंद्र शाही,अंगद सिंह, कांस्टेबल राजू चौहान मौजूद थे।