चंदौली। मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले को ओवरआल 197 अंक मिला है। इससे जनपद उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वाराणसी के उदय प्रताप महाविद्यालय में बीते 26 व 27 नवंबर को मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें जिले के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। बच्चों ने 14 गोल्ड, 24 सिल्वर व 5 बोंज मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में वाराणसी 255 अंक के साथ प्रथम रहा। गाजीपुर को 153 अंक व जौनपुर को 124 अंक प्राप्त हुआ। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में चयनित किए गए बच्चों प्रशिक्षित करने को कहा है। प्रतियोगिता में सभी खंड शिक्षाधिकारियों के साथ ही जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानन्द दुबे, पुष्पा राय, मनोज पांडेय, दिलीप, रंजीत, अशोक, देवकुमार, आनन्द, रीता, रूच्चि सिंह, ज्ञान प्रकाश, संजय, आशीष आदि ने शामिल रहे।