चंदौली। जनपद न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि जनपद चन्दौली में प्रतिवर्ष की भांति माह मई व जून में प्रातःकालीन न्यायालय रहेगा। प्रातःकालीन न्यायालय का समय प्रातः 07 बजे से अपराह्न 01 बजे तक रहेगा। जिसमें पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक रेसस रहेगा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र के अनुसार यदि जनपद के बार एसोसिएशन द्वारा प्रातःकालीन न्यायालय हेतु सहमति नहीं दी जाती है तो माह मई व जून में भी कार्यावधि प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक रहेगी।
सिविल बार एसोसिएशन चन्दौली तथा डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन, चन्दौली द्वारा बीते 21 अप्रैल को प्रेषित किये गये प्रस्ताव में यह मांग की गयी है कि माह मई व जून 2025 में जनपद न्यायालय चन्दौली में प्रातः कालीन न्यायालय कर दिया जाय। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र तथा सिविल बार एसोसिएशन चन्दौली व डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन, चन्दौली द्वारा प्रेषित किये गये प्रस्ताव के परिप्रेक्ष्य में माह मई व जून 2025 में जनपद न्यायालय, चन्दौली में न्यायालय की कार्यावधि पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 01 बजे तक एवं रेसस पूर्वाह्न 10.30 बजे से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक रहेगा