Young Writer, सकलडीहा। बीते मंगलवार को सड़क हादसे में घायल दिघवट निवासी संतोष राजभर की सात वर्षीय मासूम पुत्री ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों व आहत परिजन बुधवार को सड़क पर उतर आए और सैयदराजा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची और मनाने के प्रयास में जुट गयी, लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिवार को सरकारी मदद व मुआयजे की मांग कर रहे थे, तभी मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू (Manoj Kumar Sing W) ने घटना के प्रति अपने संवेदना व्यक्त की। परिजनों को ढांढस बंधाया और स्वयं आर्थिक मदद देकर मामले को शांत कराया।
विदित हो कि बीते मंगलवार को नई बाजार कस्बा निवासी बाइक सवार व्यक्ति द्वारा धक्का लगने से सात वर्षीय मासूम अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसकी अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण चक्का जाम किए हुए हैं। मुआवजा और बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। मौके पर सदर कोतवाली की पुलिस जांच में जुट गई है। इसी बीच वहां से गुजर रहे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की मांग को सुना। मौके पर मौजूद सदर कोतवाली अनिल पांडेय से ग्रामीणों की मांग को प्रशासन तक पहुंचाने का आग्रह किया। साथ ही फौरी तौर पर परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करने के साथ आगे भी किसी तरह की दिक्कत पर मदद का भरोसा दिया। कहा कि ऐसे हालात में आमजन के दुख-दर्द को बांटना एक जनप्रतिनिधि का नैतिक दायित्व है।