21.3 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज एफआईआर को हटाए पुलिस

- Advertisement -


चंदौली। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिला। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायन राजभर व पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिंद ने एसपी के समक्ष किसानों के हित के आवाज उठाने वाले सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के ऊपर दर्ज एफआईआर के मुद्दे को उठाया। मांग किया कि सपा नेता पर दर्ज निराधार मुकदमे को तत्काल हटाया जाए। क्योंकि जनता की आवाज उठाने पर किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना लोकतंत्र पर गहरा आघात है।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायन राजभर ने कहा कि मनोज सिंह डब्लू किसानों व आमजन की आवाज को निरंतर उठाते रहते हैं और उन्होंने सिंचाई के मुद्दे पर सिंचाई विभाग के अफसरों की लापरवाही उजागर की और उसे ठीक करने की चेतावनी दी।
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि सिंचाई विभाग समस्या पर ध्यान देने की बजाय समस्या को संज्ञान में लाने का प्रयास करने वाले जनप्रतिनिधि के खिलाफ ही कंदवा थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया, जो पूरी तरह से निराधार है। ऐसे एफआईआर से जनता के हित में आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधि हतोत्साहित होंगे, वहीं अफसरों की लापरवाही व जनहित के प्रति उनकी शिथिलता और बढ़ेगी, जो पूरी तरह से गलत है। बिरेंद्र कुमार बिंद ने कहा कि चारी पंप कैनाल के मामले में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर लगाए गए फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए। कहा कि पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज पूरी तरह से तानाशाहपूर्ण रवैया है। किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ ऐसी कार्यवाही लोकतंत्र में उचित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अलीनगर थाना क्षेत्र की घटना का जिक्र किया और उक्त मामले में निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान ना करने के साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जिला महासचिव नफीस अहमद, अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अजय कुमार मौर्य, शिवबंधन विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी शोएब अख्तर, राज चौहान, धर्मेंद्र पटेल, करन, विशाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights