28.9 C
Chandauli
Thursday, October 16, 2025

Buy now

मां के जयकारा के साथ भक्तों ने शैलपुत्री का किया दर्शन पूजन

- Advertisement -


सकलडीहा। कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को मां शैलपुत्री की झांकी सजायी गयी। शाम 6 बजे से पट खुलते ही भक्तजनों का रेला लगा रहा। आरती में महिला सहित ग्रामीणों ने मां की जयकारा लगाते रहे। इस दौरान दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से देर रात तक भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के समीप भजन कीर्तन का लोग आनंद लेते रहे।
कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर नवरात्र में नौ दिवसीय झांकी का आयोजन किया जाता है। कस्बा स्थित टिमिलपुर में मां दुर्गा मंदिर पर दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में पहले दिन मां शैलपुत्री की झांकी सजायी गयी। माता रानी की भव्य झांकी देखने के लिये सकलडीहा, नागेपुर, टिमिलपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर,ईटवा, खड़ेहरा, दुर्गापुर, खड़ेहरा, विशुनपुरा, पदुमनाथपुर, ओड़वली, तेनुवट आदि दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने दर्शन पूजन के लिये सुबह से मंदिर पर दर्शन पूजन में जुटी रही। पुजारी रामजनम चौबे ने बताया कि मां का नव दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने वालों की सारी कष्ट दूर होती है। देर शाम तक मंदिर पर समिति पदाधिकारियेां की ओर से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष लालचंद सेंठ,पवन वर्मा,नंदन सोनी,संत चौरसिया,काशी जायसवाल,राजू जायसवाल,सोनू सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights