पीडिडियू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में बुधवार को प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मौक़े पर जूट आस पास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव निवासी सहजादे की पुत्री माहिरा 8 वर्ष रात में घर से मच्छर मारने की दवा मॉर्टिन लेने दुकान गई थी। लेकिन देर रात घर नहीं पहुंची इस परिजन परेशान होने लगे माहिरा के पिता ने इसकी जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची इसके बाद पिता ने चौकी पर जाकर घटना की जानकारी दी। बुधवार की सुबह बहादुरपुर कंपोजिट विद्यादय की गली में माहिरा का शव बोरे में मिला। बालिका का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर मुगलसराय और रामनगर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।