सकलडीहा,अग्निपथ योजना को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग अलर्ट है। गुरूवार को एसपी के निर्देश पर सीओ अनिरूद्ध सिंह व कोतवाल विनोद मिश्रा कस्बा में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाये रखने का अपील किया। इसके साथ ही व्यापारी और प्रधानों को युवाओं को समझाने का अपील किया।
केन्द्र सरकार की अग्नि पथ योजना को लेकर यूपी सहित कई प्रदेश में जमकर युवाओं ने हंगामा मचाया। जिले में भी कुचमन और मुस्तफापुर में हंगामा के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। अधिकारी से लेकर पुलिस प्रशासन गांव भ्रमण कर लोगों को समझाने में जुट गये है। इसक्रम मे सीओ अनिरूद्ध सिंह सकलडीहा, टिमिलपुर, तेन्दुई, नागेपुर, ईटवा, तेन्दुई आदि गांव व कस्बा में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया। इसके साथ ही लोगों को अवैध अतिक्रमण न करने की आग्रह किया। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई शशी सिंह, भैरोनाथ यादव, बीर चंद यादव, महफूज अहमद, सुरेश, दिनेश, अनुराग गुप्ता, नेहा, अनिता, संदीप सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।