चंदौली। राजपूत सभा भवन में अध्यक्ष राम सिंह और महासचिव राजेंद्र सिंह नरूका द्वारा चंदौली से आए हुए अपने राजपूत साथियों का माला पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। यही वह राजपूत सभा है जहां सर्व धर्म के आर्थिक रूप से परेशान लोगों की सहायता कर बड़े-बड़े पदों पर भेजा है पूरे विश्व में राजपूत समाज सदैव हर बिरादरी के गरीबों की मदद करता है। इसी राजपूत सभा द्वारा गरीबों की पढ़ाई में मदद किया जाता है स्वास्थ्य में मदद किया जाता है विधवा बहनों की शादी कराई जाती है और निराश्रित विधवा बहनों की रोजगार देकर मदद भी किया जाता है।