हसनपुर के पास हुए हादसे में टेम्पो चालक घायल
Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज बस व टेम्पू की आमने सामने टक्कर में सढान निवासी 56 वर्षीय मुमताज अहमद की मौत हो गयी। वहीं टेम्पू ड्राइवर 32 वर्सीय रामकृत यादव बुरी तरह घायल हो गए। उक्त घटना में टेम्पू के परखच्चे उड़ गये। घायल ड्राइवर का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। बस व चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक को मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के सढान गांव के रहने मुमताज अहमद चार पांच दिन पूर्व कलकत्ता अपने लकवा की दवा लेने गये थे। मंगलवार को पीडीयू नगर ट्रेन से उतरने के बाद चहनियां आए। चहनियां से रिजर्व में हसनपुर के रहने वाले रामकृत यादव से टेम्पू कर अपने घर के लिए अकेले रवाना हुए। हसनपुर स्थित गांव में घने कोहरे के कारण रामगढ़ से सवारी लेकर आ रही रोडवेज बस व टेम्पू में आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे टेम्पू के परखच्चे उड़ गये। वहीं हादसे टेम्पू में सवार मुमताज अहमद की मौत हो गयी। साथ ही टेम्पू चालक रामकृत बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से मुमताज को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां डाक्टरों ने जबाब दे दिया। परिजनों को इत्मीनान न होने पर वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व रामकृत को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने रोडवेज बस व चालक को अपने कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी का कहना है कि ड्राइवर व बस को कब्जे में ले लिया गया है। अभी परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नही मिली है।
इनसेट—-
मौत से घर पर छाया मातम
चहनियां। क्षेत्र के सढांन गांव में मुमताज के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुमताज दरियापुर में मुर्गा बेचने का धंधा करते थे। यही उनका जीविकोपार्जन था। इनके पांच पुत्रियां व एक पुत्र खुर्शीद खान है। वह पांच पुत्रियों की शादी कर चुके थे। पुत्र खुर्शीद की शादी अगले माह थी। पत्नी लैला व बच्चो का रोकर बुरा हाल था।