सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने डेढ़ावल चौकी के रमरेपुर पुलिया के पास से एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है पकड़ा युवक सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा के साथ स्टेटस लगाया था। जिसकी शिकायत मिलने पर युवक को मंगलवार की देर शाम साढे आठ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को विभिन्न धारा के तहत जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले और स्टेटस लगाने वाले युवकों में खलबली मच गयी है। डेढ़ावल गांव का 19 वर्षीय अमर चौहान वाटसअप के स्टेटस पर अवैध तंमचा लेकर रील बनाया था। कई लोगों ने स्टेटस के माध्यम से देखा था। इसकी जानकारी डेढ़ावल चौकी पुलिस को होने पर सीओ स्नेहा तिवारी के निर्देश पर कोतवाली दिलीप श्रीवास्तव ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के सख्त निर्देश पर मंगलवार की देर शाम वाहनों की जांच के दौरान मुखबीर की सूचना पर रमरेपुर पुलिया के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये युवक के पास से देशी अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस बाबत काेतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से सख्ती से निगरानी किया जा रहा है। इस प्रकार की हरकत करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। गिरफ्तार टीम में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मनोज सिंह,संतोष तिवारी, अभिलाष यादव और सौरभ पटेल रहे।