चंदौली। सकलडीहा विधायक प्रभुनारयण सिंह ने विधानसभा ने नियम-301 के तहत जनहित के मुद्दे को उठाया और सरकार को जनसमस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र अर्न्तगत सकलडीहा डेढ़ावल मार्ग से अमावल होते हुए सकलडीहा रेलवे स्टेशन सम्पर्क मार्ग लगभग 6-7 किमी लम्बा है जिसमें लगभग 05 किमी मार्ग पहले से निर्मित है जो वर्तमान समय में जर्जर स्थिति में है। उक्त सड़क का अवशेष भाग लगभग दो किमी, जो मिट्टी के स्तर का है उसकी शून्य से लेकर लेपन स्तर का कार्य कराये जाने की आवश्यकता है। उक्त मार्ग के निर्माण से नवनिर्मित होने वाले जिला स्तरीय स्टेडियम को भी जोड़ने का कार्य होगा। उपरोक्त जर्जर सड़क का निर्माण व विशेष मरम्मत का कार्य तथा अवशेष मार्ग का कार्य शून्य से लेपन तक का निर्माण कार्य कराया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है।