Young Writer, चंदौली। जनपद में धीरे धीरे कोरोना वायरस अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर जिला अस्पताल में प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढती जा रही है। रविवार को जांच के दौरान 4 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जो लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में ये मरीजों की नियामताबाद 2 व 2 नौगढ़ के है। स्वस्थ विभाग की टीम इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की कर रहीं है। जनपद में कुल 398 नमूने संग्रहित किये गए हैइस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16218 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 08 है। अब तक 15853 स्वस्थ्य हो चुके है।