10.3 C
New York
Saturday, March 15, 2025

Buy now

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिला उद्यान अधिकारी व डीपीओ को कारण बताओ नोटिस

- Advertisement -


चंदौली। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओं एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सोमवार की देर शाम विकास भवन सभागार में हुई। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी को हाइटेक नर्सरी बनाने हेतु जमीन का चिन्हांकन अभी तक नहीं कराने तथा इंडो इजराइल एक्सिलेंस सेंटर की धीमी प्रगति मिलने एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) को अक्सर बैठकों में अनुपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों का निर्वहन न करने पर कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम आश्रम रामगढ़ में चल रहे कार्यों, पशुपालन विभाग के अंतर्गत नौगढ़ के चकरघट्टा में निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय के अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिया। उन्होंने आईटीआई भवन चकिया, अग्निशमन केंद्र की बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्माणाधीन मत्स्य मंडी के कार्य को जल्द पूरा कराते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्य स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर, विद्यालय तथा सीएचसी सेंटर सहित जनपद में अन्य चल रहे कार्य तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया। सेंटर उन्होंने सिंचाई विभाग (लघुडाल), नौगढ़ बांध का पुनरोद्धार, चंद्रप्रभा का पुनरोद्धार एवं सैयदराजा में निर्माणाधीन शहीद स्मारक आदि के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं को समन्वय बनाकर तेजी से कार्य कराने के कड़े दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विकास भवन में सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कुछ विभागों द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को हाइटेक नर्सरी बनाने हेतु जमीन का चिन्हांकन ना कराने तथा इंडो इजराइल एक्सीलेंस सेंटर की धीमी प्रगति मिलने पर,जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) को अक्सर बैठकों में अनुपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों का निर्वहन ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रगति में तेजी लाने की नसीहत दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जाना है जिसके क्रम में आप सभी को जो जिम्मेदारियों मिली है आप सभी लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights