8.2 C
New York
Friday, March 14, 2025

Buy now

सैयदराजा व चंदौली के ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी

- Advertisement -


चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान ईओ नगर पंचायत सदर, सैयदराजा अनुपस्थित रहकर अपने बाबुओं को बैठक में भेजने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने बैठक में आए बाबुओं को मीटिंग से जाने और अगली बैठक में स्वयं उपस्थित रहने को कहा। दोनों नगर पंचायत ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया।
वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण क्षेत्रों की जियो टैगिंग हेतु अवशेष क्षेत्रों का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग पौधों की सुरक्षा हेतु लगाए गए ट्री गार्डों की सूची, एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने एवं अन्तर्विभागीय वृक्षारोपणों की सत्यापन रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर करने हेतु सम्बन्धित विभागों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि लगाए गए पौधों  अगर मृतक हो गए तो पुनः उसी गढ़ों में वृक्षारोपण का कार्य करते हुवे जियो टैगिंग का कार्य पूरा किया जाय। इसके अतिरिक्त जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित अधिकारियों से विगत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभाग को गंगा को प्रदूषण मुक्त कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में प्रदुषित जल गंगा नदी में प्रवाहित न हो। उक्त के अतिरिक्त जनपद चन्दौली के गंगा के किनारे स्थित ग्रामों में समुचित कुड़ा उठान किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा ग्रामों में जन जागरूकता, गंगा को प्रदूषण से रोकने हेतु शपथ व प्रभात फेरी के कार्यक्रमों को और गति दी जाने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सीवर ट्रीटमेंट निर्देश जिला पंचायती राज अधिकारी को दिए। प्रदूषणकारी वाहनों के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी चन्दौली द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि प्रदुषित वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है, निर्देशित किया गया कि 15 वर्ष से उपर के वाहनों को चिन्हित कर तद्नुसार नियमानुसार स्कैपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights