चंदौली तुम डाल डाल तो हम पात पात की कहावत सच मे चरितार्थ हो रहा है। जिले में पशु तस्कर तस्करी के लिए नये नये हथकंडे अपना रहे है। कभी दूध वाली टैंकर तो कभी लग्ज़री कारो में पशु की तस्करी कर रहे है। तो वही पुलिस की पैनी नजर इन्हें दबोचने को कोई कसर नही छोड़ रही है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्कर एक स्कोर्पियो के जरिये पशुओं को वध के पश्चिम बंगाल ले जा रहे रहे थे। लेकिन पुलिस देख तस्करों ने औरैया गांव के समीप वाहन खड़ा कर फरार हो गए। पुलिस ने लग्ज़री वाहन सहित पशुओं को कब्जे में कर थाने ले आयी। पशुओं को मुक्त कर दिया। पुलिस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही में जुट गई है। चेकिंग के दौरान कोतवाल उदय प्रताप सिंह प्रदीप कुमार मिश्र मौजूद रहे।