मीरजापुर । मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ददरा बाजार में बदमाशों ने सत्यम नामक युवक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई । हत्या के बाद करौंदा निवासी 22 वर्षीय ऋषभ पाण्डेय पास के मकान में घुस गया । जुटी भीड़ ने पुलिस के सामने ही उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया । गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई हैं । मौके पर डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार एवं एसपी अजय कुमार भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गये।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ददरा बाजार निवासी सत्यम सिंह 21 वर्ष पर बदमाशों ऋषभ पांडेय ने फायर कर दिया । आस पास के लोग घायल युवक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए । डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । सत्यम को गोली मारकर भागते समय ऋषभ पुत्र विरेन्द्र पाण्डेय नजदीक के एक मकान में घूस गया । हत्या की जानकारी लगते ही भीड़ जुट गई । भीड़ ने हमलावर को घर में घुस कर जमकर पीटा । चारों तरफ से लाठी डंडे की मार से ऋषभ की भी मौत हो गयी । वही जनता की भीड़ के सामने पुलिस मूक दर्शक बनी रहीं । वारदात की भनक और आक्रोश बढ़ता देख क्षेत्र में आस पास के थाने की पुलिस और पीएसी बल बुलाया जो आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई।