0.4 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

हादसा:अचानक मचने लगी चीख पुकार गर्भवती महिला सहित तीन महिला की मौत,

- Advertisement -


पूर्वांचल डेस्क देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के भगड़ा भवानी मंदिर के समीप बुधवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्राली और बोलेरो की जोरदार टक्कर में एक गर्भवती सहित तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद मौके पर चिंख-पुकार मच गई. इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।

बताते है कि  सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज कस्बा के नोनिया टोला निवासी प्रसूता सुहाना (32) पत्नी अलाउद्दीन को रात में करीब 11:30 बजे बोलेरो से सबीना(30) पत्नी पप्पू, सोनी (32) पत्नी राजू और रेहाना सीएचसी सलेमपुर जा रहीं थीं। इसी दौरान सलेमपुर मैरवा मार्ग पर भगड़ा भवानी मंदिर के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर बोलेरो उछलकर सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. जिसमें अलाउद्दीन और रेहाना को छोड़कर तीनों महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई

घटना के वक्त मौके पर चिंख पुकार मच गई. घायलों का क्रंदन सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और वाहन में फंसे सभी को निकालने में जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस पुलिस को दी। मौके पर कोतवाल नवीन मिश्रा पहुंच गए उन्होंने सभी को आनन-फानन सलेमपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सबिना, सोनी और सहना को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights