शहाबगंज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया के तत्वावधान में मंगलवार की रात ब्लाक कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय हास्य-कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव तथा ग्रापए जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि हास्य के बिना जीवन अधूरा है। आधुनिक जीवन शैली में तो हास्य और भी आवश्यक हो गया है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन बहुत ही सराहनीय है। हास्य के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था पर चोट पहुंचाकर आवाज को सरकार तक पहुंचाई जाती है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के बरांव गांव की दोनों हाथ से दिव्यांग बालिका वंदना प्रजापति को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने खड़े होकर बालिका का उत्साह बढ़ाया। दिव्यांग बालिका अपने पैरों से खूबसूरत पेंटिंग बनाती है तथा पढ़ने में भी तेज है उसने नवोदय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा भी पास किया था लेकिन तकनीकी दिक्कतों से एडमिशन से वंचित हो गई। इसके बाद कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले कोटा राजस्थान से आए पैरोडी किंग आदित्य जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद एक-एक प्रस्तुति ने ऐसा आनंदित माहौल बनाया कि श्रोता अंत तक बैठे रहे। ठहाका लगा, तालियाँ बजीं, आँखों में हल्की नमी भी आई। उन्नाव से प्रख्यात कवि स्वयं श्रीवास्तव, मोनिका दुबे, प्रयागराज से आए हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी के अलावा प्रतापगढ़ से आईं प्रीति पांडेय ने अपनी प्रस्तुतियों से सम्मेलन में मौजूद लोगों को खूब हंसाया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, शिव तपस्या पासवान, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह,आनंद सिंह,शीतला प्रसाद राय,गुरुदेव चौहान,पवन सिंह,उपेंद्र मिश्रा,केशरीनंदन जायसवाल,अनुराग जायसवाल आदि उपस्थित थे। संचालन तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया।

