चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने एसबीआई के पास से एक जालसाज़ व वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड व चोरी की बाइक बरामद की है. पुलिस आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल एसएसआई धर्मेन्द्र कुमार शर्मा अपने हमराहियों के साथ बैंक चेकिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर एटीएम जालसाज भारी मात्रा मे एटीएम कार्ड व चोरी के मोटरसाईकिल के साथ मुख्य शाखा SBI के पास बने ATM बूथ के पास खड़ा है. जो जालसाजी कर ATM कार्ड बदलकर पैसा निकालने की फिराक में है. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुच कर शातिर युवक को धर दबोचा. पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्रीकांत कुमार निवासी ग्राम मोहनहडवा थाना सोनहन जिला कैमूर बिहार बताया.वहीं पुलिस की तलाशी में युवक के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड व चोरी की बाइक मिली. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी.फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

