नौगढ़। मझगाई वन रेंज के कंपार्टमेंट में सागौन के पेड़ों को काट कर अवैध रूप से कब्जा दखल करने के आरोप में वनविभाग ने 37 लोगों के विरुद्ध वन अपराध का केस दर्ज कर कार्रवाई किया है।
आरोप है कि शुक्रवार को वन दरोगा महेन्द्र प्रताप व वनरक्षक अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में अवैध रूप से लगाई गई झूग्गी झोपड़ी को ध्वस्त कराकर कब्जा की गई आरक्षित वन भूमि को मुक्त कराने के दौरान अतिक्रमणकारी आक्रोशित होकर के वनकर्मियों को मारने पीटने पर उतारू हो गए। सूचना पाकर मौके पर चकरघट्टा थाना पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित अतिक्रमणकारियों को शांत कराया। जिससे वनकर्मी सकुशल वन रेंज कार्यालय पहुंचे। प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षित वन भूमि में सागौन के पेड़ों व पशु पक्षियों के वास स्थलों को नष्ट कर के अवैध रूप से किए गए कब्जा दखल की सूचना पर भूमि को मुक्त कराने के पहुंचे वनकर्मियों के साथ अभद्रता करके मारपीट पर उतारू होने वाले चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रहने वाले 32 व परसहवा गांव निवासी 05 कुल अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के अन्तर्गत नामजद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किया गया है।

