Young Writer, बबुरी। कस्बे के जल निगम स्टेशन पर ऑपरेटर की नियुक्ति न होने से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों का सब्र मंगलवार को टूट गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल निगम स्टेशन पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और मौके पर मौजूद कर्मचारी को बंधक बना लिया।
ग्रामीणों ने कहा कि टंकी पर ऑपरेटर न होने के कारण पानी की आपूर्ति कभी सुबह तो कभी शाम को बाधित हो जाती है, जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं को रोजाना दूर लगे हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि जल निगम स्टेशन पर अविलंब ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए, ताकि कस्बे में नियमित रूप से सुबह और शाम दोनों समय पानी की आपूर्ति बहाल हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में श्रीप्रकाश, रवि जायसवाल, ज्ञानू सिंह, अनिल केशरी, महेंद्र तिवारी, भंटू मोदनवाल, रमेश सिंह,रामू गुप्ता, राकेश सिंह नूरूल अंसारी, इजहार आदि मौजूद रहे।