चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में शुक्रवार को देशी शराब ठेके के सामने टीन शेड के घर में सो रही 55 वर्षीय महिला को रॉड से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों ने घर में रखे गहने और रुपए गायब होने का आरोप लगाया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालीमहाल में देशी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीय हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। हीरावती शराब के ठेके के सामने चखना बेचकर अपना जीवकोपार्जन चलाती थी। वहीं उसका पुत्र गोबिंद ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता है। और पास में ही अपना मकान बनकर रहता है। हर रोज गोविंद अपना रात में अपना ई रिक्शा यही खड़ा कर मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपना ई रिक्शा खडाकर मां से मिलने ने बाद घर चला गया। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे किसी ने उसे मां हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखी थी। घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। वही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस बाबत एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया की महिला की रॉड से मारकर हत्या की गई है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।