चकिया। चकिया रेंज के सपही उत्तरी बीट में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे लगभग एक हेक्टर जंगल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। वन कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में तेजी से फैल रही आग पर फायर उपकरणों और पेड़ की टहानियो के सहारे आग पर काबू पा लिया। चकिया रेंजर अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग तेजी से घने जंगल की तरह बढ़ रही है। जिसकी सूचना मिलते ही अलग-अलग टीम बनाकर आनंद दुबे डिप्टी रेंजर जर के नेतृत्व में जंगल के दोनों तरफ बैंक कर्मियों की टीम भेज दी गई और फायर ब्रिगेड की टीम भी सूचना पर पहुंच गई। जहां घंटों मशक्कत के बाद बढ़ रही आग पर काबू पालिया गया। अगलगी की घटना में एक हेक्टेयर के दायरे में जंगल में मौजूद छोटी झाड़ियां जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। बड़े इमारती पेड़ों को कम नुकसान पहुंचा है।