चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप रविवार को तेज़ रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पिछे बैठी महिला की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के रोहणा गांव निवासी नंदन 30 वर्ष अपने पत्नी चंदन कुमारी 24 वर्ष को लेकर चंदौली की तरफ आ रहा था। जैसे ही दोनों बिछिया गांव के समीप पहुचे की तेज रफ्तार पिकअप ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में चंदन कुमारी के सर में गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पति नंदन सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल नंदन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पत्नी के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप चालक को मय वाहन के साथ पकड़ लिया गया है। महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही दूसरी ओर दुर्गावती थाना क्षेत्र के फलवरिया गांव निवासी तरुण सिंह अपने बहन नीतू सिंह को बाइक पर बैठा कर बनारस की तरफ जा रहा था। जैसे ही दोनों भगवानपुर पुलिया के समीप पहुचे की पीछे से आ रही बालू लदी तेज़ रफ़्तार डम्फर ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। और मौक़े से फरार हो गया। दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठी नीतू की मौके पर ही मौत हो गई। वह भाई तरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुचे एसआई रावेंद्र सिंह ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और नीतू के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत रावेंद्र सिंह ने बताया कि डंफर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही क्षेत्र के नवही के पास सड़क दुर्घटना में अलीनगर निवासी प्यारेलाल की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।