चंदौली। मानव विकास एवं कल्याण संस्था के तत्वाधान में सोमवार को एम डी नर्सिंग पैरामेडिकल एवं फार्मेसी कालेज में पुलिस अधिकारियों द्वारा तीन नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
इस दौरान कॉलेज के चेयरमेन डॉ बी के वर्मा व अतिरिक्त थाना प्रभारी दुर्गेश यादव रामजीत यादव, कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने कालेज के छात्र-छात्राओं को कानून की धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बताया कि देश में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए आईपीसी कानूनों के तहत काम किया जा रहा था। जिनमें कई कमियां थीं। इन कमियों को दूर कर, भारतीय न्याय संहिता बीएनएस लागू की गई है। इसी तरह, पुराने भारतीय दंड प्रकिया संहिता सीआरपीसी की जगह अब भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता बीएनएसएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए उन्हें हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत कराया जा रहा हैं। इस दौरान प्रिंसिपल अजित कुमार सिंह यमन कुमार सिंह, प्रोफेसर अमित कुमार, याशमीन खान, प्रतिमा सरकार, लक्ष्मी, रोहित, धर्मेंद्र, विनीता, खुशबू, सुशील, रिंकू, दिलीप, अभिषेक , अनुष्का, दिव्या मौजूद रहें।

