चंदौली। उप जिलाधिकारी हर्षिका सिंह व सीओ राजेश राय ने बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया। उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए। नगर में जल रहे आलाव का निरीक्षण कर स्थानीय लोगो व व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। वही व्यापारियों को अवगत कराया। कि नगर के किसी भी मार्ग के पटरी पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा।
दरसल नगर में बाजार के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने दोनों अपनी दुकान का सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के चलते पुरानी बाजार का सड़क काफी सकरा हो गया है।
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240103-WA0242-1024x576.jpg)
जिससे लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही सर्विस रोड के किनारे सब्जी, फल व ठेला खोमचे के चलते सड़क पर आय दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वही दिन के समय में वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। जिससे सड़क जाम में तब्दील हो जाती है। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ सब्जी विक्रेताओं को हटाया भी गया। लेकिन बाद में फिर स्थिति जस की तस बन जाती है। मौजूदा समय में स्थियी यह है। कि इस सड़क पर चार पहिया वाहन का भरमार होने के कारण आए दिन लोग जाम में फसकर परेशान रहते हैं। जिसको देखते हुए सदर एसडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि सड़क किनारे लग रहे ठेले खुमचे वालो को दुरुस्त कराए जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इस दौरान सदर कोतवाल गगन राज सिंह,अमित मिश्रा, रावेंद्र सिंह, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।