चंदौली/चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के सिकरौरा के समीप शुक्रवार की देर शाम को टेम्पो अनियंत्रित होने से 26 वर्षीय अरविंद की मौत हो गयी। वही 28 वर्षीय अरविंद उर्फ भांगी बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।
बिसुपुर गांव के रहने वाले अरबिंद यादव पुत्र श्याम नारायण यादव और अरबिंद उर्फ भांगी पुत्र रामाश्रय यादव किसी काम से पक्खोपुर गये थे। देर शाम को टेम्पू से घर लौटते समय सिकरौरा गांव के समीप टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गयी। टेम्पू चालक टेम्पू छोड़कर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनो को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने अरबिंद को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र से शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। अभी एक सप्ताह पूर्व ही मृतक अरविंद को संतान हुई थी। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता श्याम नारायण, माता दुलारी देवी, पत्नी पूनम देवी, भाई बजरंगी, मिथिलेश, अखिलेश अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।

