चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर जुटे आस पास के लोगो के घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका उपचार चल रहा है।
बाबते है की कटसिला गांव निवासी अधिवक्ता बृजेश शर्मा सदर तहसील से अपने अपनी बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वो जगदीश सराय गांव के समीप पहुचे की ट्रक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बृजेश शर्मा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि ट्रक के टक्कर से एक बाइक सवार घायल हो गया है जिसको इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।