चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मझवार रेलवे स्टेशन के समीप एक अफीम तस्कर को धर दबोचा जिसके पास से 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया इसकी अनुमानित कीमत 07 लाख रुपया बताया जा रहा हैं। उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने सीओ ऑफिस में किया।
उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस नगर में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिहार से अफीम लाकर चंदौली व वाराणसी में सप्लाई करता है। जो किसी ट्रेन से आकर मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस लेन पर खड़ा होकर किसी साधन का इन्तजार कर रहा है। उक्त मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस ने मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस लेन से एक व्यक्ति को नीले रंग के बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से बरामद पिट्ठू बैंग के अन्दर से प्लास्टिक की थैली में आटे जैसा गुथा हुआ कथ्थई रंग का पदार्थ बरामद हुआ। जिसका पैकेट को खोलकर सूंघा गया तो अफीम जैसी गन्ध आ रही है। बैंग में रखे सामान के बारे में पुछने पर उसने बताया कि मेरे पिट्ठू बैंग में अफीम है। उसकी पहचान रौशन कुमार दांगी ग्राम लेम थाना चतरा जनपद चतरा झारखण्ड के रूप में हुई।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिह कन्हैया लाल मौर्य, धीरेन्द्र यादव, विजय कुमार गौड़ शामिल रहें।