चंदौली। जिले में लापरवाही बरतने पर विभिन्न एजेंसियों के 33 क्रय केंद्र प्रभारियों का वेतन रोक दिया गया है। यह कार्रवाई जिला विपणन अधिकारी अनूपम निगम ने की है। इस कार्रवाई से क्रय केंद्र प्रभारियों में हड़कम्प मच गया है।
जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। साथ ही विभिन्न एजेंसियों को भी लक्ष्य दिया गया है। साथ ही शत-प्रशित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। जिले में स्थापित 87 क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष 110600 मीट्रिक टन के सापेक्ष अब तक 6366.98 मिट्रिक टन खरीद की जा चुकी है। विभिन्न एजेंसियों के अधिकांश क्रय केंद्र प्रभारी अब गेहूं खरीद को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे जिला प्रशासन ने नाराजगी प्रकट किया है। साथ ही विभागीय अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसपर जिला विपणन अधिकारी अनूपम निगम ने मार्केटिंग के पांच, पीसीएफ के पांच, पीसीयू के छह, यूपीएसएस के सात, नेफेड के सात, एनसीसीएफ के तीन क्रय केंद्र प्रभारियों का अग्रिम आदेश तक इस माह का वेतन रोक दिया है। इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।