6.1 C
New York
Friday, March 14, 2025

Buy now

Chandauli:ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांगों को लेकर निकाला जुलूस,मांगे पूरी नही होने पर लखनऊ करेंगे कूच

- Advertisement -

चंदौली। मुख्यालय स्थित बिछिया धरनास्थल पर शुक्रवार को ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। और नगर में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुचकर उपजिलाधिकारी न्यायिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव व विकास सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित करें। और उनको राज्य कर्मचारी का दर्जा दे। सरकार द्वारा लखनऊ में की गई। घोषणा में रोजगार सेवकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मानव संसाधन नीति (एआर पॉलिसी) का उचित निर्धारण कराया जाए। जिसमें रोजगार सेवकों के लिए 24000 प्रतिमाह की व्यवस्था हो वही मनरेगा के कार्यो में पारदर्शिता के लिए ग्राम रोजगार सेवक को पद से हटाने के लिए ग्राम सभा सदस्यों के दो तिहाई बहुमत के आधार पर प्रस्ताव की व्यवस्था के साथ मासिक मानदेय भुगतान के लिए पृथक बजट की व्यवस्था का प्रावधान किया जाए। अन्यथा मानदेय भुगतान सामग्री अंश से किया जाए।

कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यो के भुगतान का डोंगल प्रथम हस्त्ताक्षरकर्ता के रूप में ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए। और रोजगार सेवकों के जॉब कार्ड में अन्य कार्य जोड़ते हुए विभागीय कर्मी घोषित किया जाए। कहा कि मनरेगा कार्यो की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए साथ ही उसमें डेटा रिचार्ज कराया जाए। विगत वर्ष पूर्व घोषणा के क्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भांति 20 दिन का आकस्मिक अवकाश के साथ चिकित्सा के लिए 12 दिनों की व्यवस्था का आदेश जारी किया जाए। वही ग्राम रोजगार सेवकों का न्याय पंचायत स्तर पर स्थानांतरण की व्यवस्था लागू किया जाए। साथ ही ग्राम रोजगार सेवकों के परिवार के मृतक आश्रित को सेवा प्रदान की जाए। कहा कि यदि जल्द ही सरकार हमारी मांगो की पूरा नही करती है। तो ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ता लखनऊ कूच करेंगे। इस दौरान संतोष कुमार पांडेय, रवि प्रकाश पांडेय, राम औतार चौहान, मनोज गुप्ता, भावेश कुमार त्रिपाठी, भोलानाथ, संजीव बंसल, दिनेश गुप्ता, मुकेश कुमार,पवन गुप्ता, आजाद यादव, विनीत श्रीवास्तव, श्याम बिहारी, सावित्री सिंह, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights