चंदौली। चंदौली पुलिस चौकी के सामने शनिवार की अचानक हड़कंप की स्थिति मच गयी। यह सबकुछ उस वक्त हुआ जब सड़क पर खड़ी कार का चालान काटने को लेकर सिपाही और दरोगा सरेआम भीड़ गए, जिसकी वीडियो चंद मिनटों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के मुताबिक एक पुलिस वाला दूसरे को थप्पड़ जड़ते हुए देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कस्बा चौकी प्रभारी अपने मातहतों संग सिपाही को चौकी में लाकर पिटाई कर देते है, जिससे नाराज सिपाही धरने पर बैठ गया। मामला महकमे के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो दोनों पक्षों को कोतवाली बुला लिया गया।
बताया जा रहा है कि दीवान राजनारायण पुलिस लाइन में तैनात है, जो अपने चार पहिया वाहन से सब्जी खरीदने के लिए मंडी में गए हुए थे। वह सर्विस रोड पर कार खड़ी करके सब्जी खरीद रहे थे तभी चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी वाहन के पास पहुंचे और फोटो खींचकर गाड़ी का चालान करने लगे। जिसके बाद सिपाही ने खुद को स्टाफ बताते हुए चालान न काटने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इसके बाद दीवान को पुलिस वाले पास स्थित पुलिस चौकी पर ले गए और वायरल वीडियो के मुताबिक उसके साथ मारपीट की। उक्त घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल दोनो पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। मामले में सुलह के जरिए उसका पटाक्षेप का प्रयास चल रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग यह चर्चा करते हुए गए कि पुलिस वाले से ही पुलिस भीड़ गयी। आमजन के प्रति पुलिस का जो रवैया देखने को मिलता था, आज वह पुलिस वाले के प्रति दिखा है। इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चालान काटने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है।